emotional sad shayari hindi | दिल का दर्द बेचैनी | - दोस्तों हम जो आपके लिए पोस्ट लाए ये टूटे हुए है दिल की बेचेनी जाहीर करता है कोई भी इंसान हो दिल से टूटने के बाद उसका कुछ कहने का मन करता है तो वो अपनी बात शायरी द्वारा ही कहना चाहता है । अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो आप comment जरूर बताए ताकि हम आपके लिए ओर content लाने के लिए motivate होते रहे ॥
तुझे नजर कभी ना आऊं इतना भी दूर न कर, पूरी तरह बदल जाऊं इतना भी मजबूर ना कर।।
एक खत जो तूने कभी लिखा नहीं, मैं रोज बैठकर उसका जवाब लिखता हूं।।
emotional sad shayari hindi | दिल का दर्द बेचैनी | -
हम पर जो गुजरी बताया ना बताएंगे कभी, कितने ही खत अब भी तेरे नाम पर लिखे रखें हैं।।
गलत जगह बंध जाने से तो , उम्र भर भटकना ही बेहतर है।।
emotional sad shayari hindi | दिल का दर्द बेचैनी | -
मैं तुझसे भी ज्यादा चमकदार था कभी, जो तेरा यार है वह मेरा यार था कभी।।
किसी को अधूरा पाने से बेहतर है, उसे पूरी तरह को खो दिया जाए।।
मुझे नींद पसंद है यारों, क्यों की में जब जागता हु तो मेरी जिंदगी बिखरने लगती है।।
यह जिस जगह तूने मुझे लाकर छोड़ा है, तमाम उम्र मेरी लूटने में गुजरेगी।।
emotional sad shayari hindi | दिल का दर्द बेचैनी | -
गोकुल मैं हैं जिनका वास, गोपियो संग करे निवास, देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया, ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया॥
कोई ख्वाब मुकलमल नहीं हुआ मैं इसके बावजूद भी पागल नहीं हुआ, और जारी है हादसों का सफर कुछ इस तरह के बस जो आज हुआ वो कल नहीं हुआ।।
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको हमारी emotional sad shayari hindi | दिल का दर्द बेचैनी |वाली पोस्ट पसंद आई होगी । ओर हा दोस्तों एक ओर बात हमारी website आपको हमेशा quality content or unique content ही मिलेगा इसलिए आप हमारी website galibkishayari.in से जुड़ सकते है ओर notification bell on करना ना भूले notifocation bell ऑन करने से हमारी पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुचेगी ॥
