Aaj ke sundar suvichar - जीवन में एक सुविचार सही समय पर जब आपको उसकी जरूरत हो और वह अगर आपको उस समय पर याद आ गया तो आपका जीवन बदल सकता है। सुविचार आपका जीवन नहीं बना सकता, लेकिन आपको अपने जीवन को किस दिशा में ले जाना हैं, और आपके जीवन किस तरह से बनाना है उसमें आपकी मदद जरूर करेगा। सुविचार ही जीवन की प्रेरणा है हमें उम्मीद है आज जो सुविचार हम लाए हैं आपको आपके जीवन में अवश्य काम देंगे और आपका जीवन अच्छा बनाएंगे।।
अपनी इच्छाओं को लिहाज में बांधे रखना, आपकी सबसे बड़ी प्रतिभा है
एक दिन वर्षों का संघर्ष एक खूबसूरत तरीके से आपसे जरूर टकराएगा।।
घृणा को सिर्फ प्रेम से मिटाया जा सकता है, और अहंकार को सिर्फ निरहंकारिता से।।
जीवन कागज की तरह है और स्याही जेसे काम , जो चाहे लिखते रहो हर दिन सुबह-शाम।।
अधिकतर आपकी गहन इच्छाओं से ही घोर नफरत पैदा होती है।।
जो प्रेम में होता हैं वह छल नहीं समझ पाता और जो छल कर रहा है वह प्रेम नहीं समझ पाता।।
अपनी इच्छाओं को सीमाओं में बांधे रखो वरना, बढ़ते - बढ़ते यह शौक गुनाहों में बदल जाते हैं।।
किरदार ऐसा होना चाहिए कि कोई और आपका साथ दे या ना दे आप हमेशा अपने साथ रहो।।
जो सदैव सच बोलता है लोग उसे अधिक नफरत करते है।।
Aaj ke sundar suvichar -
जीवन में हजार बार हारना पड़ता है, एक बार जीतने के लिए।।
जब हम दिन की शुरुआत करते हैं तो लगता है पैसा ही जीवन है लेकिन, जब शाम को हम घर आते हैं तब लगता है कि शांति ही जीवन हैं।।
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, मंजिल पाने के लिए चलना भी जरूरी है।।
रिश्तो में ईमानदारी बहुत एक महंगा उपहार है, सस्ते लोगों से इसकी उम्मीद ना करें।।
विश्वास में ही सारा विष है।।
उम्र से ज्यादा अगर तजुर्बे हो जाए तो फिर चेहरे पर नहीं दिल पर झुरिया पड़ती है।।
मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता होंसलों से उड़ान होती है।।
दोस्तों आज जो हम सुविचार लाए है आपको कैसे लगे यह कमेंट में जरूर बताना और आपको इसी प्रकार के अच्छे विचार पढ़ने की आदत है तो आप हमारी वेबसाइट galibkishayari.in पर आ सकते हैं और अगर आपका सपोर्ट रहा तो हम आपके लिए ऐसे ही और अच्छे विचार आपके जीवन में लाते रहेंगे। और भी ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए आप https://galibkishayari.in/jivan-ke-preranadayak-suvichar/ इस लिंक पर क्लिक करके अभी जा सकते हैं।।
