desh bhakti geet । एक ऐसा गीत देश के लिए जो आपका सीना गर्व से चोड़ा कर दे । –
दोस्तों आज जो हम आपके लिए देश भक्ति गीत लाए है इसे पड़कर आपका मन भाव विभोर हो जाएगा । इस गीत मे जो हमारे देश की quality बताई गई है वो वास्तविक मे तारीफ के लायक है। इस गीत से हमारा सीधा उदेश्य आपका देश के प्रति प्रेम हो उसके लिए है ओर हमे विश्वास है की ये गीत पड़ कर आप देश के प्रति अपना कर्तव्य समझेंगे। आप एक बार गीत पड़िए ओर comment जरूर बताए की आपको गीत पड़ कर केसा अनुभव हुआ ॥

desh bhakti geet । एक ऐसा गीत देश के लिए जो आपका सीना गर्व से चोड़ा कर दे ।
जब जीरो दिया मेरे भारत ने, दुनिया को तब गिनती आई।।
तारों की भाषा भारत ने, दुनिया को पहले सिखलाई।।
देता ना दशमलव भारत तो, यू चांद पे जाना मुश्किल था।।
धरती और चांद की दूरी का, अंदाजा लगाना मुश्किल था।।
सभ्यता जहां पहले आई, पहले जन्मी है जहां पर कला।।
अपना भारत वो भारत है, जिसके पीछे संसार चला।।
संसार चला और आगे बढ़ा, आगे बड़ा यू बढ़ता ही गया।।
भगवान करे यह और बड़े, बढ़ता ही रहे और फूले– फले, बढ़ता ही रहे और फूले – फले॥
desh bhakti geet । एक ऐसा गीत देश के लिए जो आपका सीना गर्व से चोड़ा कर दे ।
हे प्रीत जहां की रीत सदा में गीत वहां के गाता हूं भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूँ – 2 ॥
काले गोरे का भेद नहीं हर दिल से हमारा नाता है,
कुछ और ना आता हो हमको हमे प्यार निभाना आता है।।
जिसे मान चुकी सारी दुनिया हो जिसे मान चुकी सारी दुनिया,
में बात में बात वही दोहराता हूं भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं।।
हे प्रीत जहां की रीत सदा में गीत वहां के गाता हूं भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता ।।
हे प्रीत जहां की रीत सदा……….
desh bhakti geet । एक ऐसा गीत देश के लिए जो आपका सीना गर्व से चोड़ा कर दे ।
जीते हो किसी ने देश तो क्या हमने तो दिलों को जीता है,
जहां राम अभी तक है नर में, नारी में अभी तक सीता है।।
इतने पावन है लोग जहां हो इतने पावन है लोग जहां,
में नित – नित में नित – नित शीश झूकाता हूं।
भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं।।
हे प्रीत जहां की रीत सदा में गीत वहां के गाता हूं भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूँ,
हे प्रीत जहां की रीत सदा में गीत वहां के गाता हूं भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूँ,

इतनी ममता नदियों को भी, जहां माता कहके बुलाते हैं।।
इतना आदर इंसान तो क्या पत्थर भी पूजे जाते हैं।।
उस धरती पे मैंने जन्म लिया हो उसे धरती पर मैंने जन्म लिया,
ये सोच ये सोच के मैं इतराता हूं भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं।।
हे प्रीत जहां की रीत सदा में गीत वहां के गाता हूं भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता –2 ।।
desh bhakti geet । एक ऐसा गीत देश के लिए जो आपका सीना गर्व से चोड़ा कर दे ।
दोस्तों हमे पूर्ण विश्वास है की आपको ये देश भक्ति गीत पड़कर आपका मन गदगद हो गया होगा , अगर आपको एसी ओर भी चीजे पड़ने के ईछुक है तो आप हमारी वेबसाईट galibkishayari.in से जुड़ सकते है ओर हमारी website की notification bell को on कर ले ताकि हमारी new पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुच सके ॥
शानदार 👌❣️
Nice 🇮🇳