2 line shayari heart touching in hindi

हेलो दोस्तों, आज हम लाए है आपके लिए 2 line shayari heart touching in hindi के साथ जो latest ही हमने हमारे अंतर मन के एक शायर द्वारा लिखी है, जो आपको जरूर पसंद आएंगी हमे एसी उम्मीद है। इसके साथ ही आप हमारी इन 2 line shayari heart touching को आप अपने स्टेटस या किसी फ्रेंड्स को भी share सकते है।।

2 line shayari heart touching in hindi

एक वक्त गुजरा है, एक गुजारना बाकी है, कुछ बिगड़ गया है, कुछ सुधारना बाकी है।।

इस सफर में नींद ऐसी खो गई, हम ना सोए रात थक कर सो गई।।

अपने जज्बातों का खून करके सोया हूं मैं! फिर जाके सुकून से सोया हूं मैं।।

खुली किताब की तरह हूं मैं, कभी खुद आकर पढ़ो तो समझ पाओगे।।

2 line shayari heart touching in hindi

ख्वाहिशों का काफिला भी बड़ा अजीब है गालीब, अक्सर वहीं से गुजरता है जहा रास्ता ना हो।।

हमको उनसे है वफा की उम्मीद, जो बिल्कुल नहीं जानते कि वफा क्या है।।

जिस्म की बात नहीं थी उनके दिल तक जाना था, लंबी दूरी तय करने में वक्त तो लगता है।।

2 line shayari heart touching in hindi

जीवन में वह जरूरी क्यों है, जिसे हमारी जरूरत नहीं।।

जमाने को क्या पता हम किस दौर से गुजरे हैं, उन्होंने तो वही देखा जो हमने दिखाया है।।

अफसोस है कि वह हमारे नहीं हो सकते, मर्जी हमारी है कि हम किसी और के होना नहीं चाहते।।

2 line shayari heart touching in hindi

2 line shayari heart touching in hindi

मोहब्बत में दिखावे की दोस्ती ना मिला, गले न मिलना तो हाथ ना मिला।।

दर्द की राहों में हम अकेले चलते हैं, यादों के सारे साये साथ साथ चलते है।।

तेरी मोहब्बत का यह कैसा असर है, हमारी हर खुशी में तेरा ही जीकर है।।

यारो इश्क की गलियों में वक्त जाया ना करो, अगर एक बार गए तो वापस ना पाओगे।।

किसी को क्या इलज़ाम दूं मैं, जिंदगी में सताने वाले भी अपने और दफनाने वाले भी अपने।।

दोस्तों इस post में आपने 2 line shayari heart touching in hindi पर लिखी नई  Two Line shayari पढी हम उम्मीद  करते है, की यह आर्टिकल आप लोगों को  पसंद आया होगा । अगर आप Shayari, Hindi Quotes या suvichar ओर  किसी भी प्रकार के स्टेटस लिखने में रुचि रखते है तो आप भी galibkishayari.in से जुड़ सकते है और अगर आपको  आर्टिकल पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है ओर एसी ही पोस्ट अभी पड़ने के लिए आप https://galibkishayari.in/best-15-sad-quotes-in-hindi/ इस लिंक पर जा सकते है  ।। 

1 thought on “2 line shayari heart touching in hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top