Ultimate attitude shayari for girls - दोस्तों लड़कियों का attitude हमेशा से ही एक चर्चा का विषय रहा है। जब बात आती है खुद को व्यक्त करने की, तो शायरी से बेहतर तरीका शायद ही कोई हो हम जो Ultimate attitude shayari for girls आपके लाए इसका उधेश्य सीधा यह हे की इंसान का अपना एक रुतबा होना चाहिए मतलब की अपनी खुद की एक personality ओर कही लड़किया इन शायरियों को अपने शोक से भी पड़ती है attitude शायरी के ज़रिए लड़कियाँ अपने भीतर की ताकत और आत्मनिर्भरता को दुनिया के सामने रखती हैं। । हम जो आपके लिए पोस्ट लाए है हमे उम्मीद है की आपको पसंद आएगी।।
मै हर मुश्किल को हस कर पार कर लू ऐसी मेरे हौसलों में जान है, और जो मुझे रोक सके एसा तूफान अभी मैदान मे नहीं।।
नाजुक नहीं मैं तूफान हु, अपनी कहानी की खुद फरमान हु।।
Ultimate attitude shayari for girls -
तेरी सोच से उठे हुए है ये मेरे ख्वाब सारे, मेरी उड़ान को ना रोक सके ये तेरे नाम के साए।।
मेरे सपनों की उड़ान को कोई रोक नहीं सकता, और जो चाहूं वो कर नहीं सकूं ये मेरा हुनर बोल नहीं सकता।।
Ultimate attitude shayari for girls -
आंधियों से लड़कर में मुस्कुराना जानती हूं, हर मुश्किल को हंसकर गले लगाना जानती हू।।
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको हमारी Ultimate attitude shayari for girls वाली पोस्ट पसंद आई होगी । दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट केसी लगि comment मे जरूर बताये। or अगर आप भी अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोना चाहती हैं, तो ऐटिट्यूड शायरी आपके लिए सबसे सही विकल्प हो सकता है। ओर हा दोस्तों एक ओर बात हमारी website आपको हमेशा quality content or unique content ही मिलेगा इसलिए आप हमारी website galibkishayari.in से जुड़ सकते है ओर notification on करना ना भूले notifocation ऑन करने से हमारी पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुचेगी ओर मिलते है किसी next article मे तब तक आप हमारी वेबसाईट visit करे ओर नई पोस्ट का इंतजार करे ॥
Nice post