Best Suvichar for Students in Hindi Motivational – छोटे से लेकर बड़े होने तक सभी student की यही ख्वाहिश होती है की वो बड़े होकर एक सफल इंसान बने ओर इसलिए सभी student अपने स्कूल के समय अछि पढ़ाई करके टॉप करने की चाहत रखते है ओर टॉप करते भी है जो की अच्छी बात है। लेकिन ये सब इतना भी आसान नही होता जब बच्चो पर पढ़ाई का ज़्यादा प्रेशर pressure पड़ता है तब उन्हे कुछ समझ नहीं आता तब उन्हे सबसे ज़्यादा ज़रूरत अपने परिवार की होती है पर बहुत से एसे बच्चे है जो हर बात अपने परिवार से share नहीं कर पाते इसी लिए हम आपके लिए आज यह पोस्ट लेकर ये है जो आपको life बुरे समय motivate करेगी॥
दोस्तों जीवन मे हार ओर जीत जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए हमे हार ओर जीत से कभी डरना नहीं चाहिए हमने इस पोस्ट मे जो विचार लिखे हमे उम्मीद की ये आपको जीवन मे motivate करेंगे ॥
हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Suvichar for Students वाली पोस्ट ज़रुर पसंद आएगी ॥
जीवन का हर क्षण मूल्यवान है,
इसे अनमोल बनाने के लिए हर पल को सदुपयोग करे ॥
कठिनाइयों से लड़कर ही हम अपनी मंजिल तक पहुँचते हैं।
जो लोग अपने लक्ष्य को पाने के लिए ,
कड़ी मेहनत करते हैं, वही असली योद्धा हैं।।
सकारात्मक सोच से ही सकारात्मक जीवन बनता है।
सपनों को सच करने से पहले, सपनों को देखना जरूरी है।
असली शिक्षा वही है जो हमें जीवन जीने की कला सिखाती है।
ज्ञान से बड़ा कोई धन नहीं, और विनम्रता से बड़ी कोई महानता नहीं।
धैर्य और संयम से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है।
खोल दे पंख तेरे ए परिंदे ,
अभी तो ऊंची उड़ान बाकी है,
ज़मीन नहीं है मंज़ील तेरी ,
अभी तो पूरा आसमान बाकी है।
अच्छे लोग और अच्छी किताबे तुरंत समझ मे नहीं आती है , इन्हे एक लंबे समय की अवधि तक पड़ना पड़ता है ॥
Best Suvichar for Students in Hindi Motivational –
समय का सही उपयोग ही जीवन की सच्ची पूंजी है।
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये उड़ते हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं अक्सर खामोश,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू ज़रा हिम्मत तो कर,ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर॥
जीवन मे सफल इंसान वही बनता है, जो जिंदगी मे किसी दूसरे को गिराने का प्रयास ना करे ॥
Best Suvichar for Students in Hindi Motivational
सफलता एक दिन मे नहीं मिलती यह बात सच है , लेकिन एक दिन जरूर मिलती है ॥
मेहनत इतनी खामोशी से करो , की सफलता शोर मचा दे ॥
ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं,
आसान चीज़ो का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं।
नदी जब किनारा छोड़ देती है,
तब राह की चट्टाने तक तोड़ सकती है,
बात छोटी सी भी दिल मे चुब जाए अगर,
तो ज़िंदगी के रास्तों को भी मोड़ सकती है।
Best suvichar for student in hindi motivational – दोस्तों आपको हमारी Best suvichar for students वाली पोस्ट केसी लगि comment मे जरूर बताए ओर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ओर एसी पोस्ट पड़ने के लिए आप इस https://galibkishayari.in/gyan-ki-bate-anmol-vachan/ लिंक पर क्लिक कर सकते है॥