shayari meaningful hindi | deep shayari |- हैलो दोस्तों केसे है आप सब हम आशा करते है आप सभी बहुत अच्छे होंगे, आज की हम जो पोस्ट आपके लिए लाए है यह बहुत ही रोचक होने वाली है । दोस्तों शायरी अगर पड़े ओर उसका कोई मतलब ना हो तो उस शायरी का होना व्यर्थ है वह शायरी उसी प्रकार है जेसे बिना पानी का कुआ । लेकिन हम जो आज आपके लिए शायरी लाए हे इनको पड़ कर आपका मन खुश हो जाएगा ॥
उसके घर से दूर नहीं है घर मेरा, पर रास्ते में पूरा जमाना पड़ता है।।
ठोकर भी जरूरी है जिंदगी में जनाब, इंसान संभल कर चलना सीख जाता है।।
मैं चुप रहा तो और गलत-फहमियां बड़ी, वो भी सुना है उसने जो मैंने कहा नहीं।।
अब कुछ ना छुपाया जाए तो अच्छा होगा अब सब कुछ बताया जाए तो अच्छा होगा, और अदालत लगी है तेरे मोहल्ले में तो कोई गिला नहीं मगर कुछ गवाह मेरे मोहल्ले से बुलाया जाए तो अच्छा होगा।।
सब कुछ हमे खबर है नसीहत ना कीजिए,क्या होंगे हम खराब जमाना ही खराब है।
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको हमारी shayari meaningful hindi | deep shayari | वाली पोस्ट पसंद आई होगी । दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट केसी लगि comment मे जरूर बताये। ओर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमारी website galibkishayari.in पर आ सकते है॥
3 thoughts on “shayari meaningful hindi | deep shayari |”
Very nice
Nice post
Your blog post was really enjoyable to read, and I appreciate the effort you put into creating such great content. Keep up the great work!