shayari meaningful hindi | deep shayari |

shayari meaningful hindi | deep shayari | - हैलो दोस्तों केसे है आप सब हम आशा करते है आप सभी बहुत अच्छे होंगे, आज की हम जो पोस्ट आपके लिए लाए है यह बहुत ही रोचक होने वाली है । दोस्तों शायरी अगर पड़े ओर उसका कोई मतलब ना हो तो उस शायरी का होना व्यर्थ है वह शायरी उसी प्रकार है जेसे बिना पानी का कुआ । लेकिन हम जो आज आपके लिए शायरी लाए हे इनको पड़ कर आपका मन खुश हो जाएगा ॥

shayari meaningful hindi | deep shayari |

आनंद वहां नहीं जहा धन मिले, आनंद वहां है जहां मन मिले।।

मत सोच इतना तू ज़िन्दगी के बारे में , जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ सोचा होगा तेरे बारे में।।

कुछ इस तरह भी फकीर ने जिंदगी की मिसाल दी, मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी।।

जिनकी तू कदर नहीं कर रहा गालिब, लोग उन्हें दुआओं में मांग रहे हैं।।

दुख से बड़ा कोई रहस्य नहीं, और क्रोध से बड़ा कोई शत्रु नहीं।।

meaningful post 1

स्वयं को खोकर भी बहुत कुछ पा लेना व्यर्थ हैं।।

बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं वो अश्क़, जो आँखों से गिर नहीं पाते।।

नाज़ुक लगते थे जो लोग गालिब, वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।।

जिन्हें नींद नहीं आती उन्ही को मालूम है, सुबह होने में कितने ज़माने लगते हैं ।।

नींद भी क्या अजब चीज है गालिब, आ जाए तो सब कुछ भुला देती है और ना आए तो बीता हुआ कल भी याद दिला देती है।।

shayari meaningful hindi | deep shayari | -

shayari meaningful hindi | deep shayari |

घाव ठीक हो जाने से हादसे नहीं भूल जाते।।

भरोसा तो सांसों का भी नहीं है, और हम लोगों का कर बैठते हैं।।

अंदाजे से ना नाप शख्सियत हमारी गालिब, ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं।।

कब तलक तेरे इश्क को रोऊ, मेरे घर के भी सो मसले है।।

ये कुछ दिन का दर्द है फिर हवा हो जाएगा, नया जख्म मिलेगा तो पुराना दवा हो जाएगा।।

4 13

उसके घर से दूर नहीं है घर मेरा, पर रास्ते में पूरा जमाना पड़ता है।।

ठोकर भी जरूरी है जिंदगी में जनाब, इंसान संभल कर चलना सीख जाता है।।

मैं चुप रहा तो और गलत-फहमियां बड़ी, वो भी सुना है उसने जो मैंने कहा नहीं।।

अब कुछ ना छुपाया जाए तो अच्छा होगा अब सब कुछ बताया जाए तो अच्छा होगा, और अदालत लगी है तेरे मोहल्ले में तो कोई गिला नहीं मगर कुछ गवाह मेरे मोहल्ले से बुलाया जाए तो अच्छा होगा।।

सब कुछ हमे खबर है नसीहत ना कीजिए,क्या होंगे हम खराब जमाना ही खराब है।

दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको हमारी shayari meaningful hindi | deep shayari | वाली पोस्ट पसंद आई होगी । दोस्तों आपको हमारी यह  पोस्ट केसी लगि  comment मे जरूर बताये।  ओर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमारी website galibkishayari.in पर आ सकते है॥   

3 thoughts on “shayari meaningful hindi | deep shayari |”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top