25 शायरी दिल की गहराई से । dil se dil tak । - हैलो दोस्तों आज की जो यह पोस्ट हम आपके लिए लाए है ये दिल की गहराईयो से लिखी गई शायरिया हे, यह शायरी कोई कहा से कॉपी पेस्ट नहीं की गई है लेकिन हमने जो आपके लिए शायरी लिखी है इन्हे पड़कर आपको बहुत सुकून मिलेगा। शायरी अगर पढ़ी जाए ओर समझ ना आए तो फिर क्या शायरी लेकिन हम जो आपके लिए शायरी लाए यह आपको समझ भी आएगी ओर पसंद भी । अगर आपको शायरी पसंद आए तो आप हमारी वेबसाईट के notification को ऑन कर ले इससे हमारी post सबसे पहले आपके पास पहुच जाएगी ॥
कभी अकेले में मिलकर झींझोड दूंगा उसे गालीब, जहां-जहां से वह टूटा है उसे जोड़ दूंगा।।
जागते - जागते एक उम्र कट गई हो जैसे, जान तो बाकी है मगर सांस रुक गई हो जैसे।।
ख्वाहिशें भी बड़ी जालिम है गालिब, कम्भख्त वही मांगती है जो नसीब में नहीं।।
मैंने माझी से यू जुड़कर नहीं देखा, और जहां से निकल गया गालिब वापस उसे मुड़कर नहीं देखा।।
उसका बदला मैं अब दूसरों से लेता हूं, जो मुझे चाहे उसे मैं छोड़ देता हूं।।
यह सोचकर उसे छोड़ आया गालिब, वह इतना प्यारा है मेरे साथ बुरा लगेगा।।
25 शायरी दिल की गहराई से । dil se dil tak । -
हम आपको भूल जाए इतने तो बेवफा नही, और आपसे क्या गिला करें आपसे कोई गिला नहीं।।
बेचे हैं कहीं ख्वाब मेने, कीमत सिर्फ बस में ही जानता हूं।।
इश्क जिस तरह निगाह कर गया, झोपड़ी हो या महल तबाह कर गया।।
लोग बेताब थे मिलने मंदिर के पुजारी से, हम दुआ लेकर आ गए बाहर बैठे भिखारी से।।
चिंता ऐसी डाकिनी काट कलेजा खाए, वेद विचारा क्या करें कहां तक दवा लगे।।
जख्म खुद बता देंगे कि तीर किसने मारा है, हम कहां कहते हैं कि यह काम तुम्हारा है।।
किस्सा खत्म ही सही पर अभी जरा साख बाकी है, अभी चिलम में थोड़ी सी राख बाकी है।।
मेरा इश्क , मेरा ख्याल हो तुम , जवाबो में उलझा मेरा सवाल हो तुम ।।
जहर का भी अपना हिसाब अलग ही है , मरने के लिए थोड़ा , और जीने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है।।
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको हमारी 25 शायरी दिल की गहराई से । dil se dil tak ।वाली पोस्ट पसंद आई होगी । दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट केसी लगि comment मे जरूर बताये। ओर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमारी website galibkishayari.in से जुड़ सकते है ओर notification on करना ना भूले notifocation ऑन करने से हमारी पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुचेगी और अभी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए आप https://galibkishayari.in/dil-se-dil-tak-15-best-love-shayari-in-hindi/ इस लिंक पर जा सकते है।।॥