sabse shandar suvichar hindi

नमस्कार दोस्तों, आशा करता हूं कि आप सभी कुशल मंगल होंग, और मेरी प्रभु से सदैव यही प्रार्थना रहेगी कि आप सभी सदेव खुश रहें। दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है सबसे अच्छे sabse shandar suvichar hindi. सुविचार हमारे मन के विचारों को अच्छा और बेहतर करने के लिए होते है. अच्छे विचार मन को प्रसन्न और खुश कर देते है। रोज के दिन की शुरुआत सबसे अच्छे विचारो से हो तो दिन की बात ही अलग हो जाती है पूरा दिन मन प्रसन्न रहता है।। हम आशा करते है की हम जो sabse shandar suvichar hindi लाए है ये आपका जीवन आसान और आपका आज का दिन और आने वाले दिन बेहतर होंगे।। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सब को मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है. Suvichar In Hindi की मदद से आप अपने दिन की शुरुआत अच्छे से कर सकते है और दोस्तों को शेयर कर के उन्हें भी मोटिवेट कर सकते है. हमें पूरा यकीन है की आपको हमारी यह sabse shandar suvichar hindi वाली पोस्ट जरुर पसंद आएगी ।।

sabse shandar suvichar hindi

अपने आप पर भरोसा रखो, तुम्हारा किस्सा एक दिन जरूर कहानी बनेगा।।

दुनिया को छोड़ो सबसे पहले उसे खुश रखो, जिसे तुम रोज आईने में देखते हो।।

कर्मों का गणित बहुत सीधा है जनाब, कर भला तो हो भला।।

आपके शब्द कितने भी महत्वपूर्ण क्यों ना हो, सुनने वाला उसे अपनी क्षमता के अनुसार ही समझेगा।।

sabse shandar suvichar hindi

अपेक्षाएं ना रहने पर, शिकायतें भी नहीं बचती हैं।।

राह संघर्षों की जो चलता है वही संसार को बदलता है, जिसने रातों को जंग जीती है एक दिन सूर्य बनकर वही चमकता है।।

उस सुख का त्याग कर देना चाहिए, जो किसी के दुख का कारण बनता हो।।

खुद पर इतना भरोसा रखो की उड़ान देर से ही सही, लेकिन सबसे ऊंची होगी।।

sabse shandar suvichar hindi

धूल की तरह उड़ती है अपवाहे, सत्य जानने के लिए सब्र करना पड़ता है।।

हकीकत स्वीकार लेने पर, जीवन थोड़ा और सरल हो जाता है।।

विश्वास का पौधा लगाने से पहले जमीन जरूर परख लेना चाहिए, क्योंकि हर जमीन उपजाऊ नहीं होती।।

वह बुलंदियां किस काम की जनाब, इंसान आगे बड़े और इंसानियत पीछे रह जाए।।

sabse shandar suvichar hindi -

sabse shandar suvichar hindi

मूर्खता और बुद्धिमत्ता में यह फर्क है, की बुद्धिमत्ता की एक सीमा होती है।।

पछतावे से अच्छा है, कोशिश करके असफल हो जाना।।

कठिन समय व्यक्ति को तब परेशान नहीं करता जब वह कठिन होता है, कठिन समय व्यक्ति को तब परेशान करता है जब संसार को पता लग जाए कि इस व्यक्ति का समय कठिन है।।

सदैव परमात्मा पर विश्वास रखिए, आपको उससे भी अच्छा दिया जाएगा जो आपसे लिया गया है।।

sabse shandar suvichar hindi

आपका सबसे बड़ा दुश्मन, आपका अनियंत्रित मन है।।

उम्मीद कम रखिए जनाब, खुशी बेहिसाब होगी।।

तैरने के हुनर किनारे पर बैठकर नहीं सीखे जाते, दरिया में उतरो और लहरों से दो-दो हाथ करो।।

रिश्ते कुछ समय के लिए है तो मीठे बनिए, और सदा के लिए है तो स्पष्ट बनिए।।

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारे sabse shandar suvichar hindi जरूर पसंद आए होंगे, अगर पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट में जरूर बताएं और ऐसी ही और पोस्ट करने के लिए आप हमारी वेबसाइट galibkishayari.in से जुड़ सकते हैं।।

3 thoughts on “sabse shandar suvichar hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top