Pyar Bhari Shayari | मोहब्बत की शायरी

pyar bhari shayari | मोहब्बत की शायरी | - दोस्तों आज के समय कोई काम प्रेम से ही किया जा सकता है क्यों की प्रेम मे वो शक्ति होती है की वो किसी भी चीज को झुका सकता है। ओर हम जो पोस्ट लाए है इसे पड़कर आपका मन खुश हो जाएगा अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो आप comment जरूर बताए ताकि हम आपके लिए ओर content लाने के लिए motivate होते रहे ॥

Pyar Bhari Shayari | मोहब्बत की शायरी

सारा शहर देख लिया सारा शहर काफी ना था, जब तेरी आंखों को देखा तो फिर कुछ बाकी ना था।।

उसे गुरूर है उसे चाहने वाले बहुत है, मुझे सब्र है मुझ जैसा एक ना होगा।।

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर, सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है…...!!!

pyar bhari shayari | मोहब्बत की शायरी |

चाहता तो हूं कि सांसों में बसा लू तुम्हे, पर हकीकत में तो तुम्हे देखने पर भी पहरे है।।

अपनी कलम से, दिल से दिल तक की बात करते हो, सीधे-सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो?

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं.

pyar bhari shayari | मोहब्बत की शायरी | -

pyar bhari shayari | मोहब्बत की शायरी |

किसी के दर्द की दवा बनो , ज़ख्म तो हर शख्स देता है।।

चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था, कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी.

अजीब सी बेताबी है तेरे बिना, रह भी लेते है और रहा भी नही जाता…

अपने वो होते है जो समझते भी है और समझाते भी है।।

pyar bhari shayari | मोहब्बत की शायरी |

मिल जाता होगा तुम्हे मेरे बिना सुकून, हमे तो तुम्हारे बिना सिर्फ इंतजार मिला है।।

वफ़ा तुम से करेंगे दुख सहेंगे नाज उठाएंगे , जिसे आता है दिल देना उसे हर काम आता है।।

तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है, कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद…

Pyar Bhari Shayari | मोहब्बत की शायरी | -

pyar bhari shayari | मोहब्बत की शायरी |

तेरी इश्क की इंतहा चाहता हु, मेरी सादगी देख में क्या चाहता हू।।

मुझे मेरे जैसा कोई मिलता नहीं, ओर किसी ओर के जैसा मुझे बनना नहीं।।

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे, हर खवाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे याद तुझ को, जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.

दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको हमारी pyar bhari shayari | मोहब्बत की शायरी | वाली पोस्ट पसंद आई होगी । ओर हा दोस्तों एक ओर बात हमारी website आपको हमेशा quality content or unique content ही मिलेगा इसलिए आप हमारी website galibkishayari.in  से जुड़ सकते है ओर notification bell  on  करना ना भूले notifocation bell ऑन करने से हमारी पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुचेगी ॥    

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top