old story in hindi | सच्चाई की जीत | - दोस्तों आप सभी जानते है की जीवन मे ईमानदारी कितनी जरूरी है क्यों की एक ईमानदारी का जीवन सर्वसेष्ठ जीवन है इसलिए आज हम आपके लीये ईमानदारी पर एक प्रेरक कहानी लाए है ।।

old story in hindi | सच्चाई की जीत |
बहुत समय पहले की बात है, एक छोटे से गाँव में एक किसान रहता था। उसका नाम रामू था। वह बहुत ईमानदार और मेहनती था, लेकिन उसका पड़ोसी श्याम बहुत चालाक और लालची था। श्याम हमेशा रामू की ईमानदारी का फायदा उठाने की कोशिश करता था।
एक दिन गाँव के राजा ने घोषणा की कि जो भी किसान सबसे अच्छी फसल उगाएगा, उसे इनाम मिलेगा। रामू और श्याम दोनों ने अपनी-अपनी फसल बोई। रामू ने पूरी मेहनत से खेत की देखभाल की, जबकि श्याम ने जल्दी अमीर बनने के लिए खेत में नकली खाद और खराब बीजों का इस्तेमाल किया।
जब फसल तैयार हुई, तो रामू की फसल हरी-भरी और अच्छी हुई, जबकि श्याम की फसल बुरी तरह खराब हो गई। लेकिन श्याम ने एक चाल चली। उसने रात के अंधेरे में रामू की फसल चुराकर अपनी बना ली।
old story in hindi | सच्चाई की जीत |
सुबह जब राजा के सिपाही आए तो श्याम ने झूठ बोलकर कहा कि यह उसकी फसल है। लेकिन राजा को कुछ शक हुआ। उन्होंने गाँव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति से सलाह ली। बुजुर्ग ने राजा को सुझाव दिया कि दोनों किसानों को बुलाकर उनसे उनकी खेती के तरीके के बारे में पूछा जाए।
जब राजा ने रामू से पूछा, तो उसने पूरी सच्चाई बताई कि कैसे उसने मेहनत और ईमानदारी से अपनी फसल उगाई। वहीं, श्याम के उत्तर में बहुत सारी गलतियां थीं। राजा को समझ आ गया कि सच्चा किसान कौन है। उन्होंने श्याम को दंड दिया और रामू को इनाम दिया।
इस कहानी से हमें यह सिखने को मिलता है कि सच्चाई और ईमानदारी की हमेशा जीत होती है, चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आएं।
दोस्तों आपको हमारी ये प्रेरणादायक कहानी केसी लगी एक बार कमेन्ट मे जरूर बताए । ओर हा दोस्तों एसी ओर old story पड़ने के लीये आप हमारी वेबसाईट galibkishayari.in से जुड़ सकते है ।।