Motivational thoughts of the day hindi

हमे आशा हैं की आप इन Motivational thoughts of the day hindi को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे और इनसे खुद और दूसरों को प्रेरित कर अपने जीवन को सफल बनाएगे । इन Motivational thoughts से आपको जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । जिनसे आप जीवन मे सही फेसले ओर अच्छे विचार ग्रहण कर पाओगे ॥

Motivational thoughts

महान कार्य करने का एकमात्र तरीका यह है कि आप अपने काम से प्यार करें।।

Motivational thoughts

"सफलता वही है जो कठिन परिश्रम के बाद मिलती है।"

Motivational thoughts

उजालों मे मिल ही जाएगा कोई ना कोई तलाश उसकी करो जो अँधेरों मे साथ दे ॥

"सकारात्मक सोच से ही सकारात्मक जीवन बनता है।"

अपने आप को विकसित करें, याद रखें गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है।”

जो तकलीफ तुम खुद बर्दाश्त नहीं कर सकते , वो किसी दूसरे को भी मत दो॥

समझनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो , जीनी है ज़िन्दगी तो आगे देखो ॥

इस दुनिया में प्रसन्न व्यक्ति वही है जो स्वयं का मूल्यांकन करता है, और दुखी व्यक्ति वह जो हमेशा दूसरों का मूल्यांकन करता है।

तनाव से केवल समस्याएं ही जन्म लेती हैं, समाधान खोजने हैं तो मुस्कुराना ही पड़ेगा..!!

हर सुबह इस यकीन के साथ उठो, कि मेरा आज का दिन मेरे कल से बेहतर होगा।।

दोस्तों आपको हमारी Motivatonal thoughts of the day hindi की पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं।। क्योंकि जितने अच्छे विचार होंगे उतना अच्छा जीवन होगा, हम यह पोस्ट आपके लिए इसलिए पॉजिटिविटी बनी रहे आप जितने पॉजिटिव रहेंगे उतनी ही आपको आपके कार्यों में भी सफलता मिलेगी । 
आशा करते हैं की आपको पोस्ट पसंद आई होगी, पोस्ट पसंद आई है तो आप पोस्ट को शेयर करें ताकि आपका सपोर्ट रहा तो हम आपके लिए एसी ही पोस्ट लाते रहें।। और आपको ऐसी ही पोस्ट पढ़नी है तो आप हमारे पेज galibkishayari.in पर आ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top