Mohabbat shayari in hindi

Mohabbat shayari in hindi - हैलो दोस्तों केसे है आप सभी मे आशा करता हु की आप सभी ठीक ही होंगे, आज की जो यह पोस्ट Mohabbat shayari in hindi हम जो आपके लिए शायरी लाए है मे आपको पहले ही बता दू की ये शायरी दिल की गहराईयो से लिखी गई है यह शायरी कही से कॉपी पेस्ट नही की गई है ओर आपको हमारी वेबसाईट पे हमेशा ही एक unique content ही मिलेगा । अगर आपको हमेशा unique content पड़ने की आदत है या आप हमेशा नई - नई शायरिया पड़ना चाहते है तो आप हमारी website galibkishayari.in से जुड़ सकते है ओर notification bell ऑन कर ले ताकि आपको सबसे पहले हमारी पोस्ट पड़ने को मिल सके॥

Mohabbat shayari in hindi

होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है, इश्क कीजिए फिर समझिए जिंदगी क्या चीज है।।

कुछ लम्हे सजाकर रखे हैं मेने तुम्हारे लिए, इंतजार बस सिर्फ तुम्हारे मिलने का है।।

आप हमसे दूर क्या हुए, आपकी यादें तो हमारे करीब आने लगी।।

तुझे याद तो में एक पल में कर लू, मसला यह है कि भूलने में जमाने लगेंगे।।

Mohabbat shayari in hindi

मुझे नहीं चाहिए वादा सात जन्मों वाला, बस तुम मेरे हर कल में रहना आज की तरह।।

यह रात भी क्या रात है, हर रात में तेरी याद, जिस रात में तेरी याद नहीं, वह रात मुझे याद नहीं।।

वो जो कहता था की तारे तोड़ लाऊंगा, उसने आसमान ही गिरा दिया मुझ पर।।

संस्कार ही एसे मिले हैं हमें, की दिल से उतरे लोगों से भी इज्जत से पेश आते हैं।।

Mohabbat shayari in hindi -

Mohabbat shayari in hindi

हमारी उम्र भी तुमको लग जाए, क्योंकि हम खुद से ज्यादा तुमसे प्यार करते हैं।।

निभाना ही तो मुश्किल है गालिब, चाहना तो हर किसी को आता है।।

मैं खुद ही को परेशान कर देता हूं, जब भी उसकी पसंद पूछता हूं।।

खूबसूरती ना सीरत में है ना लिबास में हैं, निगाहें बस जिसे चाहे उसे हसीन कर दे।।

Mohabbat shayari in hindi

हमे तो अब भी वह गुजरा जमाना याद आता है, क्या तुम्हें भी कोई दीवाना याद आता है।।

मुद्दते गुजरी मुलाकात हुई थी तुमसे, फिर कोई और ना आया नजर आईने में।।

गिला है एक गली शहर-ए-दिल की, मैं लड़ता फिर रहा हूं पूरे शहर से।।

सिर्फ मैसेज पढ़ना इश्क नहीं यारों, जवाब देने की तलब ही मोहब्बत है।।

Mohabbat shayari in hindi

प्रेम वह नहीं है जो कोई कर रहा है, प्रेम तो वो है जो कोई निभा रहा है।।

अब किस बेहतर की तलाश करूं मैं, भगवान का दिया हुआ सबसे महंगा तोहफा हो तुम।।

हसरत है कि उनको गरीब से देखें, और करीब हो तो आंखें उठाई नहीं जाती हमसे।।

प्रेम में अभिमान कैसा गालिब, वो सौ बार रूठे तो सौ बार मना लेंगे।।

दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको हमारी Mohabbat shayari in hindi वाली पोस्ट पसंद आई होगी । दोस्तों आपको हमारी यह  पोस्ट केसी लगि  comment मे जरूर बताये।  ओर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमारी website galibkishayari.in  से जुड़ सकते है ओर notification on  करना ना भूले notifocation ऑन करने https://galibkishayari.in/deep-shayari-in-hindi-love/ से हमारी पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुचेगी और अभी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते है।।॥   

1 thought on “Mohabbat shayari in hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top