जीवन की 20 सच्ची बात ॥ life true words hindi ॥ -
हैलो दोस्तों , सच्ची बाते हमारे जीवन को सही मार्गदर्शन देती , इसलिए हमे हमारे जीवन मे सही रास्ते पर चलना चाहिए ओर सच्ची बात का अनुसरण करना । सही मार्गदर्शन ओर सच्ची बात हमारा जीवन बदल देती है ओर हमारा जीवन सफल बना देती है। हमे हमारे जीवन मे लक्ष्य बनाना चाहिए की मे जीवन दस मे सच्ची बात का अनुसरण करूंगा या पाँच सच्ची बात का अनुसरण करूंगा । हमे हमारे जीवन एक सिद्धांत पर चलना चाहिए ॥
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ , ज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथ,, वक्त नही बदलता अपनो के साथ , बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ ॥
आजकल लोग समझते कम समझाते ज्यादा है ,
तभी तो मामले सुलझते कम उलझते ज्यादा है॥
परीक्षा संसार की।
प्रतीक्षा परमात्मा की।
और समीक्षा अपनी करनी चाहिए।
लेकिन हम लोग
परीक्षा परमात्मा की।
प्रतीक्षा सुख की।
और समीक्षा दूसरों की करते हैं॥
जिंदगी की हक़ीक़त को
बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द मे अकेले हैं
और खुशियों मे सारा ज़माना है॥
वक्त कहता है मैं फिर ना आऊंगा,
मुझे खुद नहीं पता तुम्हे हसाउंगा या रुलाऊंगा॥
नहीं बदल सकते हम खुद को औरो के हिसाब से ,
इसलिए एक लिबास हमे भी दिया है , भगवान ने अपने हिसाब से॥
कहाँ मिलेंगे लोग
मन के मुताबिक,
कुछ हमें भी
ढलना पड़ता है
उनके मुताबिक॥
इंसान खुद की गलती पर अच्छा वकील बनता है,
और दुसरो की गलती पर सीधा जज बन जाता है॥
जीवन की 20 सच्ची बात ॥ life true words hindi ॥
खुद से बहस करोगे तो सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे ,
अगर दुसरो से करोगे तो और नये सवाल खड़े हो जायेंगे ॥
परवाह करने वाले ढूंढिये ,
इस्तेमाल करने वाले तो खुद आपको ढूंढ लेंगे॥
दुआएं मिल जाए सबकी बस यही काफी है, दवाई तो कीमत अदा करने पर ही मिल जाती है।।
बदलाव कष्ट देता है लेकिन बहुत जरूरी है।।
पहले लोग आपकी अच्छाई का फायदा उठाएंगे फिर आपका इस्तेमाल करेंगे, अंत में तुम्हें सबके नजरों में बुरा साबित कर देंगे।।
इंसान अगर ज्यादा हवा में उड़े, तो समझ लेना कि वह कटने वाला है।।
जिंदगी जीना है तो तकलीफ तो होगी, वरना मरने के बाद तो कुछ भी नहीं है।।
जिंदगी जीना है तो तकलीफ तो होगी, वरना मरने के बाद तो कुछ भी नहीं है।।
जो देर से मिलता है वह दूर तक चलता है, इसलिए सब्र और भरोसा दोनों रखिये ।।
nice post