Jivan Ki Anmol Bate in hindi – जीवन की अनमोल बातें

जीवन को हमेशा मार्गदर्शन करने के लिए हमारे जीवन में जो jivan ki anmol bate हैं वही हमे हमेशा प्रेरणा देती हैं ।  जीवन में हमारे अनमोल वचन ही हमारे जीवन में हमे काम देते हैं क्योंकि  जीवन जीने के लिए और मार्गदर्शन के लिए जीवन में अच्छी बातें और अच्छे विचारों का होना बहुत जरूरी है॥ जीवन में कहीं बार ऐसा कठिन समय भी आता है जो हमें हमारे मन को डगमगा देता है और हमारा ध्यान भटका देता है पर वही जीवन की अनमोल बाते और अच्छे विचार हमारे जीवन को आगे बढ़ाते है॥

जीवन जीना तभी सफल किया  जा सकता है जब हम सही मार्गदर्शन पर और अच्छी संगति में रहे इसलिए अच्छी बातें और अच्छे विचार पढ़ना बहुत आवश्यक है जिससे हम हमेशा सही राह पर चल सके या कभी भी कोई कठिन समय भी आ जाए तो हम अपने आप को संभाल सके॥

anmol vichar

मन संभल गया तो जीवन उत्सव है॥


सत्यता नहीं बदलती बनावट के उसूलों से ,
और खुशबू नहीं आती कभी कागज के फूलों से॥


मनुष्य को शरीर के बाहर का जख्म नहीं , अंदर का जख्म ज्यादा परेशान करता है।।


भावनाओं को कहा द्वारा होता है, जहा हरि मिले वहीं हरिद्वार होता है।।


यह सत्य है कि भाग्य से कर्म नहीं बदलते,
लेकिन कर्मों से भाग्य जरूर बदल जाता है।।


जीवन में मजा तभी हे जब आप हार कर भी हसते रहे, हमेशा जीत कर हसना कमाल थोड़ी है॥


क्रोध एक ऐसा हथियार है, जो आपका होते हुए भी आप पर ही वार करता है॥


कुछ भी नहीं है और है सब कुछ भी , क्या अजीब चीज है यह कागज भी,
बारिशों में नाव कागज की, सर्दियों में अलाव कागज की , आसमान में पतंग कागज की , और सारी दुनिया में जंग कागज़ की।।


आजाद रहे विचारों से, लेकिन बंदे रहे संस्कारों से॥


जो बीत गया बुद्धिमान उसका शौक नहीं करते ,
और भविष्य की चिंता कर्मयोगी नहीं करता॥


बेशक नेकी की राह दिखाने वाला,
नेकी करने वाले की तरह हैं।।


मूर्ख ज्ञानियों से भी नहीं सीख पाते और ज्ञानी मूर्ख से भी सीख लेते हैं॥


एकाग्रता मनुष्य जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है॥


अगले मोड़ पर सुकून रहेगा, इस विचार को रखकर जीवन में सदेव आगे बढ़ते रहना चाहिए।।


दोस्तों आपको हमारी jivan ki anmol bate in hindi वाली पोस्ट केसी लगी comment जरूर बताए ओर एसी ही पोस्ट पड़ने के लिए आप हमारे पेज galibkishayari.in पर आ सकते है ॥ ओर आपका साथ ओर सहियोग बना रहा तो हम आपके लिए एसी पोस्ट अवश्य लेंगे एसी पोस्ट पड़ने के लिए  जीवन की 10 सच्ची बाते वाली पोस्ट पर भी जा सकते है ॥

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top