ishq shayari in hindi | galib ki shayari | दोस्तों हम जो शायरी आपके लिए लाए हैं उसमें बहुत गहरी बात लिखी हुई है, इन शायरिओ को समझ के पड़ने का एक अपना अलग ही मजा है, हमे आशा है इन शायरी को पढ़कर आपका मन गदगद हो जाएगा ।
अगर आप उन चीजों को समझ से पढ़ते हैं तो आप जीवन में बहुत सोच समझ कर चलेंगे और सोच समझ कर कदम उठाएंगे कुछ भी बात दो तरीके से ले जा सकती है या तो उसे हम उस बात से कुछ सीख ले या उसे किसी गलत तरीके से सीखे यह अपने आप पर निर्भर करता है।।
माना कि तेरे दीदार के काबिल नहीं हूं मैं, तू मेरा शौक देख तू मेरा इंतजार तो देख।।
में तबाह हूं तेरे इश्क में तुझे दूसरों का ख्याल है, कुछ मेरे मसलों पर भी गौर दे मेरी तो जिंदगी का सवाल है।।
अब क्या बताए टूटे है कितने कहा से हम, खुद को समेटते है यहां-वहा से हम।।
में दीवार पर लिख तू अंदर एक बला है, जो भी इश्क में उलझा वो गम में जला है।।
आकाश का कोई रंग नहीं होता गालिब, नीलापन ही उसका फरेब है।।
हमने हर वक्त फकत उसको ही मांगा गालिब, जिसकी बातों में कोई बात हमारी नहीं थी।।
ishq shayari in hindi | galib ki shayari | -
बे-बुनियाद बात बढ़ाने की जरूरत क्या है, हम नाराज कब थे मनाने की जरुरत क्या है।।
हमको मिली है ये घड़ियां आज नसीब से, जी भर के देख लीजिए उनको आज करीब से।।
कल तक उड़ती थी जो चेहरो पर आज पैरों में लिपट गई, चंद बूंदे क्या गिरी बरसात की धूल की फितरत ही बदल गई।।
जो मेरा है वह मुझे कोई नहीं छीन सकता, पर शख्स ही मुकर जाए उसमें मैं कुछ नहीं कर सकता।।
हम तो फना हो गए उनकी आंखे देख कर गालिब, ना जाने आईने पर रोज क्या गुजरती होगी।।
क्या बात है बड़े चुपचाप बैठे हो, कोई बात दिल पर लगी या दिल लगा बैठे हो।।
न जाने कौन सी खुशबू से तू बन गया, तेरी महक तेरी तस्वीर से भी आती है।।
तुम्हारे आने की उम्मीद बर नहीं आती, मे राख होने लगा हू दिए जलाते हुए।।
तुम्हारा सिर्फ हवाओं पर शक गया होगा, चराग खुद भी तो जल-जल के थक गया होगा।।
दोस्तों हमे आशा है कि आपको ishq shayari in hindi | galib ki shayari |वाली पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपका सपोर्ट रहा तो ऐसा ही और कंटेंट हम आपके लिए लाते रहेंगे आपको अगर ऐसी और भी पोस्ट पड़नी है तो आप हमारी वेबसाइट galibkishayari.in पर आ सकते है ओर हमारी वेबसाईट के notification को on कर ले ताकि हमारी latest पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुच पाए ।।
दोस्तों आपको पोस्ट कैसी लगी ये भी आप comment में जरुर बताए ओर आप अभी ही एसी पोस्ट पड़ने के लिए इस https://galibkishayari.in/gahari-baat-shayari-hindi/ लिंक पर जा सकते है।।
nice post