15 hindi heart touching lines | dil ki shayari |

15 hindi heart touching lines | dil ki shayari | - दोस्तों हम जो आपके लिए पोस्ट लाए है ये शायरी आपके दिल को छू जाएगी क्यों की हम ने शायरी दिल की गहराई से लिखी है अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो आप comment जरूर बताए ताकि हम आपके लिए ओर content लाने के लिए motivate होते रहे ॥

hindi heart touching lines | dil ki shayari |

हजार गम है खुलासा कौन करें, मुस्कुरा देते हैं तमाशा कौन करे।।

दिन किसी तरह से कट जाएगा सड़कों पे ' शफक ' , शाम फिर आएगी हम शाम से घबराएंगे।।

हसते है मगर खुश नहीं है, जी रहे है मगर सुकून नहीं है।।

hindi heart touching lines | dil ki shayari |

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती , तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती।।

अजनबी बने रहने में ही सुकून है, ये जान पहचान वाले लोग तकलीफ़ बहुत देते है।।

जो बिछड़े वह फिर कहां मिले हैं फराज , फिर भी तू इंतजार कर शायद।।

15 hindi heart touching lines | dil ki shayari | -

hindi heart touching lines | dil ki shayari |

सब खफा है मेरे लहज़े से, मेरे हालत से वाकिफ कोई नहीं।।

रात भर जागते हैं हम कुछ ऐसे लोगों के लिए गालीब , जीने कभी दिन के उजालों में भी हमारी याद नहीं आती।।

खामोश सा माहोंल है बेचन सी ये करवट, ना आंख लग रही है ना रात कट रही है।।

hindi heart touching lines | dil ki shayari |

मतलबी जमाना है , नफरत का कहर है, ये दुनिया दिखाती शहद है , पिलाती जहर है।।

ये जो खो बैठे हो तुम मुझे किसी के लिए, वो भी तुम्हारा ना हुआ तो क्या करोगे।।

भरोसा टूटा है वेंहम की दवाई मत दो , कही ओर जाकर शरीफ बनो मुझे सफाई मत दो।।

15 hindi heart touching lines | dil ki shayari | -

hindi heart touching lines | dil ki shayari |

हुस्न नहीं वफ़ा ढूंढिए , उम्र भर खुश रहोगे।।

फितरत कुछ यू है इंसान की , बारिश खत्म हो जाए तो छतरी बोझ लगती है।।

चुप चाप चल रहे थे जिन्दगी के सफर में , तुम पर नजर क्या पड़ी गुमराह हो गए।।

दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको हमारी 15  hindi heart touching lines | dil ki shayari | वाली पोस्ट पसंद आई होगी । ओर हा दोस्तों एक ओर बात हमारी website आपको हमेशा quality content or unique content ही मिलेगा इसलिए आप हमारी website galibkishayari.in  से जुड़ सकते है ओर notification bell  on  करना ना भूले notifocation bell ऑन करने से हमारी पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुचेगी ॥    

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top