gyan ki bate । anmol vachan ।

gyan ki bate । anmol vachan । - दोस्तो gyan ki bate । anmol vachan । में हम लाए है यह जीवन के मार्गदर्शन के लिए बहुत जरूरी है क्यों की आप सभी जानते है की जीवन जीने के लिए जीवन का अनुभव होना बहुत जरूरी है क्यों की हमारे जीवन में अनुभव से बड़ी शिक्षा दूसरी कोई नही है । आज जो हम आपके लिए पोस्ट लाए है हमे उम्मीद है की आपको पसंद आएगी।।

gyan ki bate । anmol vachan ।

गुम होना कोई गुनाह नहीं बल्कि जरूरी है, जीवन में कुछ भी पाने के लिए।।

सबसे अच्छा योद्धा कभी क्रोधित नहीं होता।।

प्रतीक्षा के समय इंसान वृद्ध नहीं, बंजर होता जाता है।।

कांटों पर चलने वाला व्यक्ति मंजिल पर जल्दी पहुंच जाता है, क्योंकि कांटे कदमों की रफ्तार बढ़ा देते हैं।।

gyan ki bate । anmol vachan ।

वक्त बर्बाद ना करें दिखावे में, वरना जिंदगी गुजर जाएगी पछतावे में।।

जब सफर में अकेले चलना आ जाए, तो खुद से अच्छा हमसफ़र कोई नहीं हैं।।

कोई फर्क नहीं सब कुछ जीत लेने में, और अंत तक हिम्मत न हारने में।।

गाड़ी में अगर ब्रेक नहीं तो दुर्घटना निश्चित है, उसी तरह जीवन में अगर मर्यादा और संस्कार नहीं तो इंसान का पतन निश्चित है।।

gyan ki bate । anmol vachan । -

gyan ki bate । anmol vachan ।

आपके मन का सुकून दुनिया की सबसे महंगी चीज है।।

मुश्किले हमे सबसे ज्यादा तभी दिखाई देती है, जब हमारा ध्यान लक्ष्य को छोड़कर मुश्किलों पर होता है।।

अपना रोना परमात्मा के सामने रोना, जगत के सामने नही जगत तो खुद दुखी है।।

अपेक्षाएं ना रहने पर शिकायते भी नही बचती है।।

gyan ki bate । anmol vachan ।

आपके जीवन की खुशी आपके सकारात्मक विचारों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।।

जीवन में धैर्य के बिना सफलता पाना मुश्किल है, इसलिए जीवन में सदैव धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना ले।।

संघर्ष में भी आप अगर मुस्कुरा रहे हैं, तो आपके जीवन का सबसे श्रेष्ठ अनुभव यही है।।

हकीकत स्वीकार लेने से पर जीवन थोड़ा और सरल हो जाता है।।

25 शायरी दिल की गहराई से । dil se dil tak ।

एक बार विचार जरूर करें जो, खो गया है वह साथ लाए थे क्या?

तुम जिस बात की चिंता कर रहे हो, वह काम परमात्मा ने पहले ही आपके लिए कर दिया है।।

जीवन में हर समस्या के तीन समाधान हे, बदल दो , छोड़ दो , या फिर सब्र करो।।

अगर आप अनुशासित है तो आप जीतेंगे ही जीतेंगे, मात्र काबिलियत आपको सब कुछ नहीं दिला सकती।।

दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको हमारी gyan ki bate । anmol vachan ।वाली पोस्ट पसंद आई होगी । दोस्तों आपको हमारी यह  पोस्ट केसी लगि  comment मे जरूर बताये।  ओर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमारी website galibkishayari.in  से जुड़ सकते है ओर notification on  करना ना भूले notifocation ऑन करने से हमारी पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुचेगी और अभी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए आप https://galibkishayari.in/sachi-bate-hindi-status/ इस लिंक पर जा सकते है।।॥   

3 thoughts on “gyan ki bate । anmol vachan ।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top