galib 2 line poetry hindi

galib 2 line poetry hindi - जो हम आपके लिए लाए है ये काफी गहराइयों मे लिखी गई है। अगर आप एक - एक लाइन गोर से पड़ कर समझेंगे तो आपको जरूर समझ आएगी ओर हमे उम्मीद है की हम जो galib 2 line poetry hindi आपके लिए लाए है आपको जरूर पसंद भी आएगी॥

galib 2 line poetry hindi

मोहब्बत सबर है सौदा नहीं, ग़ालिब! इसलिए तो किसी से होता नहीं॥

शायरी तरस रही है लफ्जों को , कोई नया जख्म ही दे दो जख्मों को।।

जरा अदब से बुजुर्ग लोगों से बात कीजिए, ज्यादा दिन तक ये नौजवानी नहीं चलेगी।।

galib 2 line poetry hindi

हाथों की लकीरों पर मत जा गालिब! नसीब उनके भी होते हैं जिनके हाथ नहीं होते।।

मेरे अंदर से एक-एक चीज हो गई रुखसत, मगर एक चीज बाकी है जिसे ईमान कहते है।।

अगर हम कहे और वो मुस्कुरा दे, तो हम उनके लिए जिंदगानी लुटा दे।।

galib 2 line poetry hindi

आते जाते कहीं रंग मेरे चेहरो पर, लोग लेते हैं मजा जिक्र तुम्हारा करके।।

मुझको लंबी उम्र की दुआ ना दो, जितनी गुजरी ना गवार गुजरी।।

तेरी शर्तों पर ही करना है जो तुझे कबूल, यह सहुलत तो मुझे सारा जहां देता है।।

galib 2 line poetry hindi -

galib 2 line poetry hindi

समंदर में जाकर फरेब ना करना गालिब! तू कहे तो किनारे पे उतर जाऊ में।।

मेरी सांसों में समय भी बहुत लगता है, और वही शख्स पराया भी बहुत लगता है। और उससे मिलने की तमन्ना भी बहुत है, लेकिन आने-जाने में किराया भी बहुत लगता है।।

ए-चांद मत पूछ मुझसे मेरे जागने की वजह, कोई तेरा ही हमशक्ल है जो सोने नहीं देता।।

galib 2 line poetry hindi

बचा के रखी थी कुछ रोशनी जमाने से, हवा चराग उड़ा ले गई सिरहाने से।।

कागज पर बिखरे सारे लफ्ज़ नम निकले, निचोड़ के जो देखा तो हर लफ्ज़ से गम निकले।।

तेरे पास से जो गुजरे तो जुनून में थे फराज, दूर जाके देखा तो जर - जर रोये।।

दोस्तों , आपको हमारी galib 2 line poetry hindi केसी लगी comment मे जरूर बताए , ओर अगर हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे।  ओर भी एसी पोस्ट पड़ने के लिए आप हमारी वेबसाईट galibkishayari.in से जुड़ सकते हो ॥ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top