dil shayari in hindi 2 line | dil se dil tak | - हैलो दोस्तों केसे है आप सभी मे आशा करता हु की आप सभी ठीक ही होंगे, आज की जो यह पोस्ट हम आपके लिए लाए है यह काफी खास होने वाली है यह शायरी कही से कॉपी पेस्ट नही की गई है ओर आपको हमारी वेबसाईट पे हमेशा ही एक unique content ही मिलेगा । अगर आपको हमेशा unique content पड़ने की आदत है या आप हमेशा नई - नई शायरिया पड़ना चाहते है तो आप हमारी website galibkishayari.in से जुड़ सकते है ओर notification bell ऑन कर ले ताकि आपको सबसे पहले हमारी पोस्ट पड़ने को मिल सके। ओर शायरी पड़ने के बाद लास्ट मे comment मे जरूर बताए की आपको शायरी केसी लगी॥
हजारों पर नहीं मरता ये दिल, और जिस पर मरता है वो लाखो और करोड़ों में एक है।।
सुकून मिलता है तेरी एक झलक से, जेसे अंधेरी रात में एक चांद से।।
मेरी जुबान में कड़वाहट जरूर है, लेकिन किरदार में मिलावट बिलकुल नहीं।।
आपके साथ सुकून तो बहुत मिलता है, लेकिन वक्त बहुत कम।।
मेरे आंसु तुम्हे कभी पीड़ा नहीं देंगे, पीड़ा देगा तो तुम्हे मेरा मोन हो जाना।।
तेरी मोहब्बत में भी ना जाने कितने फसाने है, कितनी बार ठुकराया तूने मुझे, बेशरम फिर भी हम तेरे दीवाने है।।
dil shayari in hindi 2 line | dil se dil tak | -
तुम्हारी दुनिया में मेरे जैसे हजार होंगे, मगर मेरी दुनिया में तुम जैसा कोई नहीं।।
जब हम जुदा होंगे तो मोहब्बत को बंटवारा कर लेंगे, सारी खुशियां तुम ले जाना हम तुम्हारी यादों से गुजर कर लेंगे।।
इजहार ए मोहब्बत की जगह कोई नही ले सकता, चाहे तू बात कर या ना कर।।
मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर तुम्हारा भी है, तुम इतने प्यारे ना होते तो हम इतने दीवाने ना होते।।
प्यार का जज्बा भी क्या अजीब ख्वाब दिखाता है, एक अजनबी चेहरे को मजबूब बना देता है।।
तुम्हें याद किए बिना कैसे सो जाऊं, आजकल ऐसी कोई रात ही नहीं होती।।
dil shayari in hindi 2 line | dil se dil tak | -
ना किसी की तलाश ना किसी की आस है, वह जो सबसे खास है वह अब मेरे पास है।।
सिद्धत से निभाऊं वह आदत हो तुम, इश्क ही नहीं मेरे मन की इबादत हो तुम।।
लाजमी है उसका खुद पर गुरुर करना, हम जिसे चाहे वह मामूली नहीं हो सकता।।
तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है, में लाख मुस्कुराऊ मगर आंखों में नमी रहती।।
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको हमारी dil shayari in hindi 2 line | dil se dil tak | वाली पोस्ट पसंद आई होगी । दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट केसी लगि comment मे जरूर बताये। ओर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमारी website galibkishayari.in से जुड़ सकते है ओर notification on करना ना भूले notifocation ऑन करने https://galibkishayari.in/mohabbat-shayari-in-hindi/ से हमारी पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुचेगी और अभी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते है।।॥
nice post