broken shayari in hindi | टूटे दिल की शायरी | - टूटे दिल की शायरी में एक अनोखी ताकत होती है। यह सिर्फ शब्दों का खेल नहीं, बल्कि भावनाओं का सागर है जो दिल के दर्द को बयां करता है। जब हम टूटे हुए होते हैं, तो ये शायरी हमारे जज्बातों को आवाज देती है और हमें यह एहसास कराती है कि हम अकेले नहीं हैं। टूटे हुए दिल से निकली हर शायरी में एक गहराई होती है, जो सीधे हमारे दिल तक पहुंचती है। ये शब्द उन अनुभवों का हिस्सा होते हैं जिन्हें हमने जिया होता है, और यही वजह है कि वे हमें सांत्वना देते हैं।
जब से चला हु मेरी मंजिल पे नजर है, आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा, ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले है , तुमने मेरा कांटों भरा बिस्तर नहीं देखा।।
आईने के सामने खड़े होकर खुद से ही माफी मांग ली मैंने, सबसे ज्यादा अपना ही दिल दुखाया है औरों को खुश करते-करते।।
broken shayari in hindi | टूटे दिल की शायरी | -
सांप से ज्यादा वह लोग खतरनाक होते हैं, जो स्क्रीनशॉट संभाल के रखते हैं।।
बेहिसाब बाते हो मगर लगाव ना हो, यह तो ऐसा लगता है जैसे जिस्म पर खंजर भी चले और घाव ना हो।।
broken shayari in hindi | टूटे दिल की शायरी | -
जरा सी देर को तुम अपनी आंखें दे दो मुझे, मुझे यह देखना है कि मैं तुम्हें कैसा लगता हूं।।
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको हमारी broken shayari in hindi | टूटे दिल की शायरी | वाली पोस्ट पसंद आई होगी । दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट केसी लगि comment मे जरूर बताये। or अगर आप भी अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोना चाहती हैं, तो ऐटिट्यूड शायरी आपके लिए सबसे सही विकल्प हो सकता है। ओर हा दोस्तों एक ओर बात हमारी website आपको हमेशा quality content or unique content ही मिलेगा इसलिए आप हमारी website galibkishayari.in से जुड़ सकते है ओर notification on करना ना भूले notifocation ऑन करने से हमारी पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुचेगी ॥
