best shayari for girls । दिल से दिल तक । - दोस्तों ये जो शायरी हम आपके लिए लाए है ये दिल के जज़्बातों से लिखी गई है ओर बहुत मेहनत से लिखी गई है अगर आप एक - एक शायरी ध्यान से पड़ेगे तो आप को सभी शायरी समझ मे जरूर आएगी or ये शायरी वही समझ सकता है जो प्रेम की भाषा समझता हो वरना शायरी पड़ना हर किसी के बस की बात नहीं । शायरी मन का भाव व्यक्त करती है जो व्यक्ति आने मन की बात सीधे नहीं कह पाता वह एक शायरी ही समझा सकती है ओर अगर आपको हमारी शायरी अच्छी लगे तो आप comment जरूर बताए ताकि हम आपके लिए ओर content लाने के लिए motivate होते रहे ॥
तेरे इस चेहरे के नूर आगे बाकी सब सादा सा लगता है, वो पूनम का चांद भी तेरे आगे आधा सा लगता है।।

तेरे चेहरे की चमक से सितारे भी शर्मा जाते है, तू जब मुस्कुराती है तो खुदा भी मुस्कुराते है।।
तेरी मुस्कान की रोशनी से जगमगाता मेरा हर एक ख्वाब, तू अगर जो पास हो मेरे तो हर लम्हा लगे जैसे हर एक नया ख्वाब ।।
best shayari for girls । दिल से दिल तक । -
तेरी आंखों में छुपा है एक सागर का सुकून, तेरा हर एक एहसास दिलाए मुझे नई धड़कन का जुनून।।
हंसी को तुम्हारी देखना चाहता हूं हरदम, आंखों में तुम्हारी तस्वीर देखना चाहता हूं हरदम।।
best shayari for girls । दिल से दिल तक । -
मोम के पास कभी आग को लाकर देखू , सोचता हु कभी तुझे हाथ लगा कर देखू।।
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको हमारी best shayari for girls । दिल से दिल तक । टूटे दिल की शायरी | वाली पोस्ट पसंद आई होगी । or अगर आप भी अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोना चाहती हैं, तो हमारी best shayari for girls । दिल से दिल तक । आपके लिए सबसे सही विकल्प हो सकता है। ओर हा दोस्तों एक ओर बात हमारी website आपको हमेशा quality content or unique content ही मिलेगा इसलिए आप हमारी website galibkishayari.in से जुड़ सकते है ओर notification bell on करना ना भूले notifocation bell ऑन करने से हमारी पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुचेगी ॥