Alone sad shayari in hindi - हैलो दोस्तों आज जो हम आपके लिए Alone sad shayari in hindi लाए है ये इंसान के अकेलेपन को सोच कर लिखी गई है, ओर हम जो आपके लिए शायरी लाए है मे आपको पहले बता दू ये शायरी दिल की गहराईयो से लिखी गई है यह शायरी कही से कॉपी पेस्ट नही की गई है ओर आपको हमारी वेबसाईट पे हमेशा ही एक unique content ही मिलेगा । अगर आपको हमेशा unique content पड़ने की आदत है या आप हमेशा नई - नई शायरिया पड़ना चाहते है तो आप हमारी website galibkishayari.in से जुड़ सकते है ओर notification bell ऑन कर ले ताकि आपको सबसे पहले हमारी पोस्ट पड़ने को मिल सके॥
गालीब में बात-बात पर जिसे कहता था जान, वो शख्स आखिरकार मुझे बेजान कर गया।।
खुदा का शुक्र है की उसने ख्वाब बना दिए वरना, तुझसे मिलने की तम्मना कभी पूरी नहीं होती।।
तेरे चहरे में ऐसा क्या है आखिर गालिब, जिसे बरसो से देखा जा रहा है।।
कमाल का था वह शख्स जिसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी, और राज की बात तो यह है यारों की उससे नाराज में आज भी नहीं।।
आयेगा वक्त तो बताएंगे तुम्हें गालीब, इन मुंह फेरने वाली रस्मों से तकलीफ़ कितनी होती है।।
राज कैसे पहुंच गए गैरों तक, मशोहरे तो हमने अपनों से किए थे।।
सामान बांध लिया है हमने अपना, अब बताओ गलीब वह कहां रहते हैं जो कहीं के नहीं रहते।।
Alone sad shayari in hindi -

मैं तुमसे आखिर उसका जिक्र भी क्या करूं, नहीं है जो तकदीर में आखिर उसका जिक्र भी क्या करूं।।
दर्द देकर दिलासे हाय यह अपनों के तमाशे।।
जहर लगती है दुनिया की सारी रौनक अगर मन उदास हो तो।।
वो लोग किस दर्द से गुजरे होंगे, जिनके हमदर्द वादों से मुकरे होंगे।।
तुम भी ग़ालिब कमाल करते हो, उम्मीदें इंसान से लगाकर शिकवे खुदा से करते हो।।
आंख भर आएगी सीने से लगा लोगे मुझे, जब किसी दिन मेरे मलबे से निकालोगे मुझे।।
जहर की जरूरत नहीं है इश्क में, हम तो बस आपकी नजर अंदाजगी से ही मर जाएंगे।।
यारों यहां गम सभी को है, कोई लिख रहा है तो कोई पड़ रहा है।।
आधे चांद को देखकर एहसास होता है की, हर अधूरी ख्वाहिश पूरी हो जरूरी नहीं।।
जब मैं स्वयं पर हसता हूं, तो मेरे मन का बोझ हल्का हो जाता है।।
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको हमारी Alone sad shayari in hindi वाली पोस्ट पसंद आई होगी । दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट केसी लगि comment मे जरूर बताये। ओर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमारी website galibkishayari.in से जुड़ सकते है ओर notification on करना ना भूले notifocation ऑन करने से हमारी पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुचेगी॥