dard shayari in hindi - हैलो दोस्तों आज की जो यह पोस्ट है जो हम लाए इसको पड़ने का सब का अपना - अपना कारण होता है, कोई ये dard shayari शोक से भी पड़ना पसंद करता है ओर कोई किसी कारण के लिए पड़ता है लेकिन हमने जो आपके लिए शायरी लिखी है इन्हे पड़कर आपको बहुत सुकून मिलेगा। शायरी अगर पढ़ी जाए ओर समझ ना आए तो फिर क्या शायरी लेकिन हम जो आपके लिए शायरी लाए यह आपको समझ भी आएगी ओर पसंद भी ॥
समंदर भी बड़ा मतलबी निकला जनाब , जान लेकर कह रहा है लहरों से, की लाश को किनारे लगा दो।।
दिल धड़कने का समय याद आया गालिब, वो तेरी याद थी अब याद आया।।
एहसासो की नमी बेहद जरूरी है हर रिश्ते में, रेत भी अगर सूखी हो तो हाथो से फिसल जाती है।।
मोहब्बत को बुरा क्यों कहूं जब किस्मत ही मेरी खराब है , वो जा रही है तो जाने दो मेरे पास मेरी शराब है।।
dard shayari in hindi -
अच्छे वक्त के इंतजार में, कितने बुरे वक्त को जीना पड़ता है।।
जीवन का सबसे कठीन कार्य है, किसी भी इंसान को पहचानना।।
फरियाद कर रही है तरसी हुई निगाहें, देखे हुए किसी को एक जमाना हो गया।।
अगर प्रतीक्षा सीमा से अधिक हो जाए, तो मिलने का मोह समाप्त हो जाता है।।
दिल यूं किसी के कहने से ही वीरान हो जाएगा क्या, यू खुश ना रहना ही मेरी पहचान हो जाएगा क्या।।
गालीब जंबा किसी ने खरीद ली, कलम किसी का गुलाम है।।
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको हमारी dard shayari in hindi वाली पोस्ट पसंद आई होगी । दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट केसी लगि comment मे जरूर बताये। ओर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमारी website galibkishayari.in पर आ सकते है॥
