Life shayari 2 line hindi । गहरी बाते।

Life shayari 2 line hindi । गहरी बाते। - शायरी कोई सिर्फ लिखी हुई 2 लाइन नहीं है शायरी इंसान के दिल और दिमाग में क्या चल रहा है यह बात बयां करती है। अधिकतर शायरी उसे ही अच्छी लगती है जो शायरी को समझता है कोई भी व्यक्ति शायर तभी बनता है जब कोई बात उसे पर गुजरती है और उसे वह अपने शायरी के अंदाज में बयां कर देता है।।

Life shayari 2 line hindi । गहरी बाते।

परवाह ना कर तमाशे होते रहेंगे ताउम्र ग़ालिब! तू बस यह ख्याल रख की किरदार बेदाग रहे।।

हम किसी को अपने अमल का हिसाब क्या देते, उनके सारे सवाल गलत थे जवाब क्या देते।।

कत्ल हुआ हमारा किस्तों में कुछ इस तरह की, कभी खंजर बदल गए कभी कातिल बदल गए।।

Life shayari 2 line hindi । गहरी बाते।

अभी बहुत से और भी भ्रम टूटेंगे, मुझे अभी और गलत होना बाकी हैं।।

वक्त खराब था इसमें सवाल केसा, अपने ही गैर थे इसमें मलाल कैसा।।

मैं तबाह हूं तेरे इश्क में तुझे दूसरों का ख्याल है, कुछ मेरे मसलो पर भी गौर दे मेरी तो जिंदगी का सवाल है।।

Life shayari 2 line hindi । गहरी बाते। - दोस्तों बीच मे शायरी छोड़ कर ना जाए हमे उम्मीद है की आपको लास्ट तक शायरी पड़ना अखरेगा नहीं , लास्ट तक शायरी पड़कर आपका मन खुशनुमा हो जाएगा ।।

Life shayari 2 line hindi । गहरी बाते।

दिन कुछ ऐसा गुजरता है कोई जैसे एसाहन उतारता है कोई।।

मैं सीख नहीं पाया मीठे झूठ का हुनर, कड़वे सच ने कहीं लोग छीन लिए मुझसे।।

इत्र से कपड़े महकना कहां बड़ी बात है गालीब, मजा तो तब है जब खुशबू आपके किरदार से आए।।

Life shayari 2 line hindi । गहरी बाते।

समझदारी जिंदगी को बैरंग कर देती है।।

किरदार की अजमत को गिरने नहीं दिया हमने, धोखे तो बहुत खाए मगर कभी किसी को धोखा नहीं दिया हमने।।

मैं शुद्ध स्वार्थी हूं और इसलिए मैंने कभी किसी के साथ अपना दुख नहीं बाटा।

Life shayari 2 line hindi । गहरी बाते।

मुझे फुर्सत कहां की मौसम सुहाना देखूं , तेरी याद से निकलूं तो जमाना देखु।।

तलब करें तो मैं अपनी आंखें उन्हें देदू , मगर यह लोग मेरी आंखों के ख्वाब मांगते है।।

क्या मिटाएगी गर्दीशे मुझे इस जमाने की, मुझे तो आदत है गम में मुस्कुराने की।।

दोस्तों हमे आशा है की आप जो शायरी पड़कर आए है वो आपको अच्छी लागि होंगी अगर आपका ओर भी एसी गहरी शयरी पड़ने का मन करता है तो आप हमारी Website  galibkishayari.in  पर आ सकते हो ।  ओर अभी एसी ओर  पोस्ट को पड़ने के लिए आप  https://galibkishayari.in/gahari-baat-shayari-hindi/ इस लिंक पर क्लिक करके पड़ सकते हो ।। 

अगर आपको पोस्ट पसंद आई  हो तो कमेन्ट मे जरूर बताए ओर share button पर क्लिक करके अपने प्रिय दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top