15 Positive thoughts quotes in hindi

15 Positive thoughts quotes in hindi - हमारे जीवन को अच्छी दिशा मे चलाने के लिए हमारे विचारों को positive रखना बहुत जरूरी है । दोस्तों आज जो हम आपके लिए positive thoughts लाए है यह आपके जीवन को काफी हद तक बदल देंगे ओर आपके जीवन को आगे के लिए प्रेरित करेंगे। हमें उम्मीद है की आज जो thoughts हम आपके लिए लाए हैं ये आपको पसंद आएंगे ओर आपके जीवन की नई दिशा बनाएंगे।।

15 Positive thoughts quotes in hindi

हम जितना अध्ययन करते हैं, उतना ही हमें अपने अज्ञान का आभास होता जाता है।।

जीवन के उतार - चढ़ाव बहुत जरूरी है, क्यों कि सीधी लाइन का मतलब है कि हम जीवित नहीं है।।

15 Positive thoughts quotes in hindi

सरोवर एक ही है बस सोच का फर्क है, हंस मोती ढूंढता है और बगुला मछली।।

जीवन के उतार - चढ़ाव बहुत जरूरी है, क्यों कि सीधी लाइन का मतलब है कि हम जीवित नहीं है।।

15 Positive thoughts quotes in hindi -

15 Positive thoughts quotes in hindi

अपने अंदर खुशी ढूंढना कठिन है, लेकिन इसे कहीं और ढूंढना असंभव है।।

संघर्ष के दौरान आप अपनी उम्र की चिंता ना करें, बल्कि अपनी उम्र की कीमत सबके सामने रखें।।

15 Positive thoughts quotes in hindi

हौसला और रुतबा बनाए रखिए, दिन अच्छे और बुरे तो आते जाते रहेंगे।।

जिन वक्षों की जड़े गहरी होती है, उन्हें बार-बार सीचने की जरूरत नहीं होती।।

15 Positive thoughts quotes in hindi -

15 Positive thoughts quotes in hindi

महान एकांत के बिना कोई भी गंभीर कार्य संभव नहीं है।।

आपको अपना हक वही दिखाना चाहिए, जहां आपके शब्दों और भावनाओं की कद्र हो।।

दोस्तों आज जो हम 15 Positive thoughts quotes in hindi सुविचार लाए है आपको कैसे लगे यह comment में जरूर बताए और आपको इसी प्रकार के अच्छे विचार पढ़ने की आदत है तो आप हमारी वेबसाइट galibkishayari.in पर आ सकते हैं और अगर आपका सपोर्ट रहा तो हम आपके लिए ऐसे ही और अच्छे विचार आपके जीवन में लाते रहेंगे।ओर साथ हमारी website के notification को ऑन कर ले ताकि आपको हमारी नई पोस्ट सबसे पहले मिलती रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top