20 Shayari on life in hindi | जो दिल को अंदर तक छू जाए | दोस्तों हम जो शायरी आपके लिए लाए हैं उसमें बहुत गहरी बात लिखी हुई है, जो आपके दिल को अंदर तक छु जाएगी । ओर हम आशा करते है की आपको हमारी शायरी अच्छी लगेगी ॥
तेरी हर बात मोहब्बत में गवारा करके, दिल के बाजार में बेठे है खसारा करके।।
तुम्हारे जाने के बाद मुझे सहारो की जरुरत पड़ी, तकलीफे इतनी बढ़ी कि मुझे गेरो के साथ बाटनी पड़ी।।
में भी रह चुका हु अजीज किसी का, में वाकिफ हू यारो इस चार दिन की मोहब्बत का।।
खुशी से कांप रही थी उंगलियां इतनी, Delete हो गया एक शख्स Save करते हुए।।
वो तो खुशबू है हवाओं में बिखर जाएगा, मसला फूल का है फुल किधर जाएगा।।
यह झूठी कहानी हमें ना सुनोओ की माली मर जाए और बाग ठीक है, यह कैसे मुमकिन है राहे इश्क में महबूब छोड़ जाए और दिमाग ठीक रहे।।
20 Shayari on life in hindi | जो दिल को अंदर तक छू जाए |
हमने जिस राह को छोड़ा फिर उसे छोड़ ही दिया, हम ना गए फिर कभी उधर चाहे जमाना गया।।
जहां मिलता नहीं है एक शख्स भी चाहने पर, वहां यह दिल हथेली पर जमाना चाहता है।।
शाम तक सुबह की नजरों से उतर जाते हैं, इतना समझौते पर जीते हैं कि मर जाते है।।
इश्क की कोई मंजिल नहीं होती, बस सफर ही खूबसूरत होता है।।
ये हासिल हुआ मुझे मेरी खामोशियों का, की पत्थर भी आजमाने लग गए हैं।।
सच बात मान लीजिए चेहरे पर धूल है, आईने पर इल्जाम लगाना फिजूल है।।
शरीर पर जो ज़ख्म के निशान है वह तो सारे बचपन के है, बाद के तो सारे दिल-औ-दिमाग में है।।
शरीर पर जो ज़ख्म के निशान है वह तो सारे बचपन के है, बाद के तो सारे दिल-औ-दिमाग में है।।
बहुत छाले है उसके पैरो में गालिब, कम्बख्त उसूलों पे चला होगा।।
दोस्तों हमे आशा है कि आपको 20 Shayari on life in hindi | जो दिल को अंदर तक छू जाए | वाली पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपका सपोर्ट रहा तो ऐसा ही और content हम आपके लिए लाते रहेंगे आपको अगर ऐसी और भी पोस्ट पड़नी है तो आप हमारी वेबसाइट galibkishayari.in से जुड़ जुड़ सकते है ओर हमारी वेबसाईट के notification को on कर ले ताकि हमारी latest पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुच पाए ।।
दोस्तों आपको पोस्ट कैसी लगी ये भी आप comment में जरुर बताए ओर आप अभी ही एसी पोस्ट पड़ने के लिए इस https://galibkishayari.in/ishq-shayari-in-hindi-galib-ki-shayari/ लिंक पर जा सकते है।।
